कलेक्ट्रेट सभागार में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का विधायक ने किया उद्घाटन
बदायूं, 05 मार्च (हि.स.)। कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं,नीतियों एवं कार्यक्रम व उपलब्धियां के प्रचार प्रसार के लिए तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगलवार को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने किया।
इस मौके पर सदर विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों लाभार्थीपरक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिसका सीधा लाभ पात्रों को मिल रहा है। प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। आमजन इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी लें व उसका लाभ उठाएं। सरकार बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ सभी पात्रों तक पहुंचा रही है।
इस मौके सीडीओ केशव कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन, 10 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर 1.05 करोड़ से अधिक महिलाओं को रोजगार, प्रकृति और परमात्मा की अनुकंपा का प्रदेश उत्तर प्रदेश, उत्कृष्ट शिक्षा एवं चिकित्सा का केंद्र उत्तर प्रदेश, ओलंपिक पदक विजेताओं का सम्मान, नई उड़ान नई पहचान, एक जनपद एक उत्पाद, विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म, बैग व स्टेशनरी के लिए डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपए, हमारा संकल्प विकसित भारत, मोदी की गारंटी उज्ज्वला योजनाओं से महिलाओं के लिए धुंआ मुक्त रसोई सहित तमाम योजनाओं के बारे में आम लोगों को बताया व दिखाया जा रहा है। प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर डीएम मनोज कुमार भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।