7.50 करोड़ की लागत से बनेगा जी-3 मंजिला अत्याधुनिक थाना दक्षिण

7.50 करोड़ की लागत से बनेगा जी-3 मंजिला अत्याधुनिक थाना दक्षिण
WhatsApp Channel Join Now
7.50 करोड़ की लागत से बनेगा जी-3 मंजिला अत्याधुनिक थाना दक्षिण


विधायक ने किया निर्माण कार्य का शुभारभ

फिरोजाबाद, 07 जुलाई (हि.स.)। 7.50 करोड़ की लागत से जनपद के थाना दक्षिण की 3 मंजिला अत्याधुनिक बिल्डिंग का निर्माण होगा। निर्माण कार्य का शुभारंभ रविवार को सदर विधायक, जिलाधिकारी, एसएसपी द्वारा हवन पूजन के साथ नारियल फोड़कर किया गया।

थाना दक्षिण भवन वर्षो पुराना काफी जर्जर हालत में बना हुआ था। जिसको दूसरी जगह शिफ्ट कराया गया था। सदर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों के चलते पुराने जर्जर थाने के नवीनीकरण के लिए 7.50 करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे। थाना दक्षिण का भवन तीन मंजिला अत्याधुनिक प्रशासनिक भवन के रूप में सारी सुविधाओं के साथ बनाया जायेगा। जिसका शुभारंभ रविवार को सदर विधायक मनीष असीजा एवं जिलाधिकारी रमेश रंजन के साथ एसएसपी सौरभ दीक्षित ने हवन पूजन करने के साथ नारियल फोड़कर किया।

थाने के अंदर पोर्टिको, एसएचओ रूम, इंटेरोगेशन रूम, लॉबी,कंप्लेंट रूम, पुरुष लॉकअप, महिला लॉकअप, ऑफिस, मलखाना, जनरेटर रूम, स्टेयर केस, शौचालय, लेडीज रेस्ट रूम, 4 एसआई रूम, सर्विलांस रूम, स्टाफ रूम, डायल 100 रूम, रिक्रियेशन रूम, 36 व्यक्तियों के लिए बैरक, मीटिंग हॉल, स्टोर, किचिन, पेंट्री, डायनिंग हॉल,गैराज, पावर वेकअप रूम, सी सी रोड, बाउंड्री वॉल, वाटर लाइन, विद्युतीकरण, नलकूप के साथ साथ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का कार्य किया जायेगा।

कार्यक्रम में महापौर कामिनी राठौर, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मीनारायण यादव, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी हिमांशु गौरव, पार्षद रजत राठौर, किशोर अग्रवाल, सुनील शर्मा, अनुपम शर्मा, अम्बेश शर्मा, इशू राठौर आदि लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story