रोजगार मेले में विधायक ने 218 अभ्यर्थियों को वितरित किया ऑफर लेटर

रोजगार मेले में विधायक ने 218 अभ्यर्थियों को वितरित किया ऑफर लेटर
WhatsApp Channel Join Now
रोजगार मेले में विधायक ने 218 अभ्यर्थियों को वितरित किया ऑफर लेटर


मीरजापुर, 20 फरवरी (हि.स.)। पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन सिटी ब्लाक स्थित राजकीय आईटीआई के प्रागंण में मंगलवार को किया गया। 487 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिसमें 218 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

मुख्य अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि देश प्रदेश की सरकार लगातार सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं। सरकार की योजनाओं से सभी को लाभ मिल रहा है। आज बेरोजगारों के द्वार आकर अधिष्ठान रोजगार दे रहे हैं। उन्होंने चयनित 218 बेरोजगार अभ्यर्थियों को आफर लेटर वितरित किया।

मेले में आए कुल 487 अभ्यर्थियों में से 218 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया। वहीं रोजगार मेले में 18 कंपनियों श्रीकृष्णा प्रा. लिमिटेड, केयर हेल्थ नर्सेस प्रा लिमिटेड, टीजी मिंडा गुजरात, अभिराम एक्सीलेंसी, ओरगमा केयर, एमरोल्ड मैनेजमेंट, पीपल ट्री ऑनलाइन, एडेक्वो इंडिया, एसबीआई लाइफ, शंकर एंटरप्राइजेज, जेबीएम सोलेरा, वोल्टास, एनपीपी सोल्यूशन, अमास स्किल, सफायर हेल्थ, वेलस्पन ने प्रतिभाग किया।

राजकीय आईटीआई प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने सभी अतिथियों एवं अधिष्ठानों का स्वागत किया। इस अवसर जिला कौशल प्रबंधक अचल सिंह, प्लेसमेंट प्रभारी अनिल कुमार वर्मा, विपिन बिहारी सिंह, राकेश कुमार, रामजी, नीरज, धनंजय आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story