विधायक का शिकायती पत्र वायरल, थानेदार के भ्रष्टाचार मामले में एसपी को लिखा था पत्र

विधायक का शिकायती पत्र वायरल, थानेदार के भ्रष्टाचार मामले में एसपी को लिखा था पत्र
WhatsApp Channel Join Now
विधायक का शिकायती पत्र वायरल, थानेदार के भ्रष्टाचार मामले में एसपी को लिखा था पत्र


विधायक का शिकायती पत्र वायरल, थानेदार के भ्रष्टाचार मामले में एसपी को लिखा था पत्र


जौनपुर, 22 जून (हि.स.)। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा का एक शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें तत्कालीन सरपतहा थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह पर भ्रष्टाचार,जनता और जनप्रतिनिधियों से आए दिन गाली-गलौज करने,अवैध शराब व गांजा बिक्री करवाने एवं सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए निलंबित करने की मांग एसपी से किया है।

सरपतहा थाना क्षेत्र में खुलेआम हो रही गांजा तस्करी का एक युवक ने लगभग दो सप्ताह पूर्व वीडियो बनाकर पुलिस अधिकारियों को भेजने के बाद सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। जिससे गुस्साएं तत्कालीन थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने पहले युवक के घर पहुंचकर ताण्डव किया, उसके बाद फोन पर युवक को भद्दी-भद्दी गालियां दिया तथा उसके हत्या की धमकी दे डाली थी। यह ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई तो अखबारों की सुर्खियां बन गयी थी। इसके बाद भी थानेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार की देर रात कप्तान ने कई थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया तथा कईयों का थाना बदला। इस लिस्ट में त्रिवेणी सिंह को सरपतहां थाने से हटाकर चंदवक की बागडोर थमा दिया था।

बुधवार की देर रात सरपतहा से चंदवक का थानेदार बनाये गये त्रिवेणी सिंह को शुक्रवार को जिले के पुलिस अधीक्षक डा.अजयपाल शर्मा ने लाइन हाजिर कर दिया। यह खबर मिलते ही पुलिस महकमें हड़कंप मच गया।

थानाध्यक्ष के लाइन हाजिर होने के बाद बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा का शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने लगा। जिसमें विधायक ने तत्कालीन सरपतहा थानाध्यक्ष पर विभिन्न आरोप लगाते हुए एसपी से निलंबित करने का मांग किया था। हालांकि इस मामले को शुक्रवार को जौनपुर में जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के समीक्षा बैठक के दौरान पत्रकारों द्वारा भी शिकायत दर्ज कराई गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story