चीनी उद्योग के लिए गेम चेंजर है पेट्रोल में इथेनॉल का मिश्रण : प्रो. डी स्वाइन
कानपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने पेट्रोल में इथेनॉल का मिश्रण करने की प्रतिबद्धता दिखाई, जिससे इथेनॉल की चीनी उद्योग में मांग बढ़ गई। इसका लाभ किसानों तक भी पहुंच रहा है और पेट्रोल में इथेनॉल का मिश्रण चीनी उद्योग के लिए गेम चेंजर साबित हो रहा है। यह बातें शुक्रवार को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के निदेशक प्रो.डी स्वाइन ने कही।
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर एवं शुगर टेक्नोलाजिस्ट एसोसिएशन आफ इंडिया (एसटीआईए) के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में एक दिवसीय समसामयिक एवं राष्ट्रीय महत्व के ज्वलंत विषय 'वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इथेनाल उत्पादन की संवहनीयता' विषय पर एक अखिल भारतीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
संस्थान के निदेशक प्रो0 डी स्वाइन ने कहा पेट्रोल के साथ इथेनॉल मिश्रण के लिए सरकार का दृढ़ प्रयास चीनी उद्योग के लिए गेम-चेंजर रहा है। 2025 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण प्राप्त करने की सरकार की प्रतिबद्धता ने इथेनॉल को एक मजबूत प्रोत्साहन प्रदान किया एवं बुनियादी ढांचा तैयार किया और क्षमता वृद्धि में और निवेश को प्रोत्साहित किया। हालांकि आगे बढ़ते हुए कोई भी कृषि उत्पादन में आगे उतार-चढ़ाव, कृषि-जलवायु परिस्थितियां या मौसमी बदलाव उपलब्धता को प्रभावित कर सकते हैं।
बायो कैमिस्ट्री के आचार्य डॉ. सीमा परोहा ने कहा कि एक टन चुकंदर से 90 से 100 लीटर इथेनॉल प्राप्त किया जा सकता है। इसकी फसल महज पांच से छह माह में पककर तैयार हो जाती है। इसके अलावा गन्ने की अपेक्षा इसकी सिंचाई में 30 से 40 फीसद कम पानी लगता है।उत्तर भारत में इसकी बुवाई नवंबर माह में की जाती है जबकि अप्रैल माह में इसकी फसल को काट लिया जाता है। गन्ने के साथ भी इसकी खेती की जा सकती है।उन्होंने बताया कि इससे न केवल जरूरत के मुताबिक इथेनॉल का उत्पादन किया जा सकेगा बल्कि किसानों की आय दोगुना करने में भी इसकी खेती मददगार साबित होगी।
संजय अवस्थी ने कहा कि 20 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मक्के से इथेनॉल उत्पादन की प्रक्रिया तेज करने के लिए प्रयास होना चाहिये। इस दौरान अनुराग गोयल, किरण डंगवाल, टी गिरी कन्नन, संदीप चिचबंकर, स्वप्निल शर्मा, बीनू पैनिकर, सोरराज ससि, अरिषा श्रीवास्तव, रविश्रीनिवासनी आदि मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।