फर्रुखाबाद महोत्सव में डांस चैंपियन बनी मिस संजना

WhatsApp Channel Join Now
फर्रुखाबाद महोत्सव में डांस चैंपियन बनी मिस संजना


फर्रुखाबाद,09 जनवरी (हि.स.)। फर्रुखाबाद युवा महोत्सव की प्रतियोगिताओं के क्रम में शुक्रवार काे डांस चैम्पियन एवं डांस सुपर स्टार प्रतियोगिता का आयोजन स्टेट बैंक के पीछे स्थित समिति कार्यालय सभागार में किया गया।

प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। निर्णायक के सामने अपने डांस प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ढोला रे ढोला रे, राम आयेंगे, आदि गानों पर डांस किया। सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन के बाद निर्णायक ने मिस संजना को डांस चेम्पियन-2026’ तथा कौशिकी को ‘डांस सुपर स्टार-2026 चुना गया । जबकि महक तृतीय स्थान पर रही। ग्रुप डांस में पलक ग्रुप विजेता रही। नन्दिता ग्रुप द्वितीय एवं दिव्याशी ग्रुप तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक की भूमिका डॉ शिवानी शुक्ला एवं सुमन राठौर ने निर्वाह की। डा शिवानी शुक्ला, सुमन राठौर ने सभी विजेताओं को शील्ड, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और बधाई दी । उन्होंने अपने युवाओं के प्रयासों की सराहना की तथा समिति का आभार व्यक्त किया । सभी ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

हिन्दुस्थान समाचार/chandrapal singh sengar

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story