हाइटेंशन बिजली सप्लाई में लगे ट्रांसफार्मर का कॉपर व तेल चुरा ले गए बदमाश
कौशांबी, 06 मार्च(हि.स.)। सराय अकिल थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद नहर पर लगे हाईटेंशन ट्रांसफार्मर का कॉपर व तेल चोरी हो गया है। बदमाशों ने सप्लाई लाइन से हटाकर वारदात को अंजाम दिया। ट्रांसफार्मर का कवर अपने स्थान से 50 मीटर दूर गेहूं के खेत में पड़ा मिला। जेई पुरखास ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
सराय अकिल के पुरखास कस्बे में 33/11 किलोवाट का पावर हाउस स्थापित है। इस पावर हाउस से आसपास के 96 गांव को बिजली की सप्लाई दी जाती है। बुधवार की सुबह लाइनमैन वसीम को मुस्तफाबाद गांव से किसी व्यक्ति ने फोन कर लाइन ब्रेक होने की सूचना दी।
लाइनमैन वसीम ने पेट्रोलिंग के दौरान मुस्तफाबाद नहर के समीप हाई टेंशन लाइन के पोल पर लगा सप्लाई कनवर्टर ट्रांसफार्मर (250KV) निर्धारित स्थान से गायब मिला। करीब 50 मीटर दूर ट्रांसफार्मर का कवर क्षतिग्रस्त हालत में खुला हुआ मिला। ट्रांसफार्मर से तेल व लगी कॉपर गायब मिला। लाइन मैन ने मामले की सूचना जेई पुरखास मो0 सफीक को दी। जेई ने तत्काल मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान जेई सफीक हैरान रह गए कि बिजली की सप्लाई लाइन से कैसे बदमाशों ने ट्रांसफार्मर उतार कर उसका कीमती तेल (करीब 100 L) व कॉपर चुरा लिया। जेई ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है।
अवर अभियंता मो सफीक ने बताया, सुबह लाइनमैन से उन्हे ट्रांसफार्मर का तेल व कॉपर चोरी होने की जानकारी मिली। 250KV T/F 11000 बिजली सप्लाई को 440 में कनवर्ट करने को लगाया गया था। जिसके चोरी होने से कई गांव की बिजली ब्रेक हुई है। जिसे ट्रांसफार्मर लगा कर चालू कराया जा रहा है। थाना पुलिस से अज्ञात के खिलाफ शिकायत कर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।
थाना प्रभारी विनीत सिंह ने बताया, पुरखास जूनियर इंजीनियर बिजली का एक शिकायती पत्र थाना पुलिस को प्राप्त हुआ है। प्रकरण की जांच स्थानीय हल्का दरोगा से कराई जा रही है। मौका मुआयना के दौरान घटना में विभागीय संलिप्त से इनकार नहीं किया जा सकता। जल्द मामले की जांच पूरी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।