आतंक के खिलाफ मीरजापुर का महासंकल्प, मशालों से जलाई चेतना

WhatsApp Channel Join Now
आतंक के खिलाफ मीरजापुर का महासंकल्प, मशालों से जलाई चेतना


मीरजापुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सोमवार शाम मीरजापुर की सड़कों पर जनाक्रोश साफ दिखा। भारत विकास परिषद की अगुवाई में स्थानीय प्रबुद्धजनों ने गांधी चबूतरा से पटेल त्रिमुहानी तक मशाल जुलूस निकालकर आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

जुलूस की शुरुआत गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष मौन धारण कर आतंकवादी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद सैकड़ों लोगों ने हाथों में जलती मशालें थामे पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय के नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया।

जुलूस का नेतृत्व भाविप शाखा नरायनपुर के अध्यक्ष डा. पूनम सिंह ने किया, जबकि संचालन डा. ओपी सिंह ने संभाला।

प्रदर्शन में डॉ. पूनम सिंह, अभिषेक सिंह, संजय मिश्रा, अभिनव सिंह, मिथिलेश पाठक, डॉ. रमेश केशरी, संजय जायसवाल, अशोक केशरी, संतोष चौरसिया, डॉ. सीबी तिवारी, डॉ. अजीत सिंह, भोलानाथ सिंह, रामविलास गुप्ता, मुन्नू गुप्ता, शमशेर बहादुर सिंह, शिव जायसवाल, अनिल सिंह, अनुपमा सेठ, राजेश गुप्ता, अजीत कश्यप समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

जुलूस का समापन पटेल त्रिमुहानी स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा के नीचे हुआ, जहां उपस्थित जनसमूह ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story