राजकीय महिला पालीटेक्निक में पठन-पाठन 12 अगस्त से हाेगा आरंभ
मीरजापुर, 10 अगस्त (हि.स.)। अब विंध्य क्षेत्र की बालिकाओं को पठन-पाठन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। एआइटीएमसी वेंचर लिमिटेड हरियाणा के पीपीपी माडल पर राजकीय महिला पालीटेक्निक का संचालन किया जाएगा। काउंसिलिंग के बाद नगर के बथुआ स्थित नवनिर्मित राजकीय महिला पालीटेक्निक में 12 अगस्त से पठन-पाठन आरंभ हो जाएगा।
राजकीय पालीटेक्निक कालेज के नोडल अधिकारी व प्रधानाचार्य लवकुश सिंह ने बताया कि राजकीय महिला पालीटेक्निक का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। संचालन के लिए हैदराबाद की एआइटीएमसी बेंचर्स लिमिटेड कंपनी को जिम्मेदारी मिली है। भवन निर्माण पर लगभग 1544.24 लाख की धनराशि खर्च की गई है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (पैकफेड) द्वारा वर्तमान में भवन के मुख्यद्वार के साथ ही प्रशासनिक भवन, एक टाइप चार आवास सहित अन्य आवास, महिला छात्रावास का निर्माण कार्य कराया गया है।
लवकुश सिंह ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय की चहारदीवारी बन चुकी है। वहीं चार में से तीन रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जा चुका है। पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) माडल पर कालेज का संचालन किया जाएगा। एआइटीएमसी बेंचर्स लिमिटेड द्वारा एआइसीटीसी से विषयों के अप्रूवल लेने के बाद पठन-पाठन आरंभ किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।