मीरजापुर: शास्त्री ब्रिज क्षतिग्रस्त, वाहनों व रोडवेज बसों का रूट डायर्वजन
मीरजापुर, 24 जून (हि.स.)। शास्त्री ब्रिज का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण भारी वाहनों (लोडेड व खाली) का आवागमन अग्रिम आदेश तक पूर्णतया प्रतिबन्धित किया गया है। साथ ही अन्य कामर्शियल माल वाहक वाहनों पिकअप, डीसीएम का भी आवागमन अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा। सामान्य यात्री वाहन (दो पहिया व चार पहिया) एवं आपातकालीन वाहन (एम्बुलेन्स व फायर सर्विस) आदि को आवागमन की अनुमति रहेगी।
मीरजापुर शहर से शास्त्री ब्रिज होते हुए वाराणसी, भदोही व जौनपुर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को वाया बथुआ तिराहा राबर्ट्सगंज, बरकछा, चुनार, नारायणपुर तिराहा, टेंगरामोड़, राजातालाब होते हुए वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
चील्ह तिराहे से शास्त्री ब्रिज होकर मीरजापुर शहर की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को चील्ह तिराहे से औराई, राजातालाब, टेंगरा मोड़, नारायणपुर तिराहा, चुनार से बरकछा होते मीरजापुर शहर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
वहीं शास्त्री पुल होकर मीरजापुर की तरफ आने वाले हल्के कामर्शियल वाहनों मैजिक व पिकअप को वाया औराई होकर कछवा बाजार होते हुए वाया भटौली ब्रिज गुरुसण्डी, दुहमुहिया होकर मीरजापुर शहर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार मीरजापुर शहर से वाया शास्त्री पुल वाराणसी, गोपीगंज की तरफ जाने वाले हल्के कामर्शियल वाहनो को बथुआ तिराहा, राबर्ट्सगंज तिराहा, भरुहना चौराहा से दुहमहिया तिराहा गुरसण्डी होते हुए वाया भटौली पुल कछवा बाजार से वाराणसी व गोपीगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
मीरजापुर शहर से शास्त्री ब्रिज होते हुए वाराणसी, भदोही व जौनपुर जाने वाली रोडबेज यात्री बसों को वाया बथुआ तिराहा, राबर्ट्सगंज तिराहा, बरकछा, चुनार, नारायनपुर तिराहा, टेंगरामोड़, राजातालाब होते हुए वाराणसी से भदोही जौनपुर की डायवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार वाराणसी, भदोही व जौनपुर की तरफ से वाया शास्त्री ब्रिज होकर मीरजापुर शहर की तरफ आने वाली सभी प्रकार की रोडवेज व यात्री बसों को चील्ह तिराहे से औराई, राजातालाब, टेंगरा मोड़, नारायनपुर तिराहा चुनार से बरकछा होते मीरजापुर शहर की तरफ आएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।