मीरजापुर : पुलिसकर्मियों से करवाया ड्रिल, लगवाई दौड़
- सलामी लेकर एसपी ने साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण
मीरजापुर, 26 मई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई।
पुलिस अधीक्षक ने अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल तथा शस्त्र कवायद सहित दंगा निरोधक उपकरणों के प्रयोग की जानकारी दी और अभ्यास कराया। साप्ताहिक परेड के दौरान पीआरवी 112 को घटना स्थल को सुरक्षित करने के लिए डॉग स्क्वायड के साथ अभ्यास कराया गया। कोई भी घटना होने पर पीआरवी 112 द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को किस प्रकार सुरक्षित करना है, इस सम्बन्ध में जानकारी दी, जैसे बैरियर टेप लगाना। बुलेट होल टेस्ट किट तथा अन्य उपकरणों के साथ अभ्यास कराया गया।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को दंगों से निपटनों के लिए दंगा निरोधक उपकरणों का अभ्यास कराया तथा दंगा नियंत्रण उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता को बनायें रखने से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।