प्रदेश में मीरजापुर नंबर वन, त्वरित निस्तारण में बाज़ी मारी

स्वच्छ घाट प्रतियोगिता में तीसरा स्थान, कर्मचारियों व छात्रों का हुआ सम्मान
मीरजापुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। नगर पालिका परिषद मीरजापुर ने सफाई और जनशिकायतों के त्वरित समाधान में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह उपलब्धि हासिल करने पर नगर पालिका परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सफाई से जुड़े कर्मचारियों, अधिकारियों और स्कूलों के छात्रों को सम्मानित किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा कि यह मीरजापुर के लिए गर्व की बात है कि समस्याओं के त्वरित निस्तारण में नगर पालिका को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। यह हमारे कर्मचारियों की मेहनत और जनता के सहयोग का नतीजा है।
नगर निकाय को स्वच्छ घाट प्रतियोगिता में प्रदेश में तीसरा और पालिका श्रेणी में दूसरा स्थान भी प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि 1533 सेवा के माध्यम से जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के चलते मिली है। गौरतलब है कि योगी सरकार ने तीन वर्ष पूर्व 4 अप्रैल को इस सेवा की शुरुआत की थी। अब इस सेवा को तीन साल पूरे हो चुके हैं।
इस अवसर पर नवनिर्मित शिवाजी मीटिंग हॉल में एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने डैफोडिल्स स्कूल की छात्राओं दीक्षा सिंह, श्रुति सिंह, सौम्या दुबे और अग्रिमा गुप्ता को स्वच्छता योद्धा के रूप में सम्मानित किया। इन छात्राओं ने वाल पेंटिंग और जागरूकता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Also Read - राजगढ़ःदो बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत, चार घायल
विद्यालय की शिक्षिका साधना शर्मा को स्वच्छ नागरिक के रूप में सम्मान मिला। वहीं, जेसीबी चालक रंजीत सिंह, ड्राइवर बाबूलाल यादव, पशु दल के संजय निषाद, सफाई नायक राकेश यादव और कर्मचारी प्रवीण, कल्लू और शमसुद्दीन को भी सम्मानित किया गया। डेडिकेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़े विवेक जायसवाल, राहुल मौर्य और माला चौहान को भी उनकी सक्रिय भूमिका के लिए प्रशंसा पत्र दिए गए। नपाध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि टीम भावना और जनसहयोग से ही मीरजापुर यह मुकाम हासिल कर सका है। साथ ही उन्होंने नगर के अन्य स्कूलों को भी स्वच्छता अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा