मीरजापुर: एक मार्च को छह लेन पुल व बाईपास का नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास

मीरजापुर: एक मार्च को छह लेन पुल व बाईपास का नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास
WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर: एक मार्च को छह लेन पुल व बाईपास का नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास


- केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया स्थलीय निरीक्षण, मेगा परियोजना की मिल चुकी है प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति

मीरजापुर, 27 फरवरी (हि.स.)। मीरजापुर में 1702 करोड़ की लागत से शिवपुर विंध्याचल के पास गंगा नदी पर छह लेन का पुल और बाईपास का निर्माण होने जा रहा है। इस मेगा परियोजना की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक मार्च को इस मेगा परियोजना का शिलान्यास करेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री ने मंगलवार को इस परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया व अधिकारियों को अवश्यक दिशा निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस मेगा परियोजना की स्वीकृति के लिए 21 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। इससे पूर्व 24 सितंबर 2023 को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन को पत्र लिखकर गंगा नदी पर विंध्य धाम के आसपास एक नए 6 लेन के उच्च क्षमता वाले पुल के साथ ही मीरजापुर बाईपास मार्ग के निर्माण को पत्र भेजकर अनुरोध किया था।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इस शास्त्री पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण अन्य राज्यों से आने वाले तथा राजधानी लखनऊ सहित मध्य उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल की ओर जाने वाले निर्माण सामग्री से भरे हुए हजारों ट्रकों को प्रतिदिन सैकड़ों किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है, जिससे ईंधन खर्च के रूप में अनावश्यक हानि होती है। साथ ही वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण विस्तार एवं मीरजापुर में मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर के निर्माण शुरू होने से जनपद में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ गई है, लेकिन क्षतिग्रस्त एवं आवागमन के एकमात्र पुल पर संपूर्ण देश से आने वाले दर्शनार्थियों का अलग से अतिरिक्त भार बढ़ गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story