मीरजापुर को मिली 2875 एमटी यूरिया की रैक

WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर को मिली 2875 एमटी यूरिया की रैक


मीरजापुर को मिली 2875 एमटी यूरिया की रैक

मीरजापुर, 4 सितम्बर (हि.स.)। किसानों को अब यूरिया की कमी नहीं होगी। मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर 2875 एमटी यूरिया की दो रैक बुधवार को पहुंची। एआर कोआपरेटिव बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि इफको यूरिया की 1500 एमटी और कृभको की 1375 एमटी यूरिया की रैक मिली है। जल्द ही इफको के डीएपी की रैक भी आने वाली है।

उन्होंने कहा कि समितियों की मांग और उनके द्वारा इफको और कृभको के खाते में आरटीजीएस से उपलब्ध कराई गई धनराशि के अनुसार समितियों को सीधे रैक से यूरिया भेजी जा रही है। जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। किसान आधार कार्ड, खतौनी के साथ समिति से उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की ओर से निरंतर उर्वरक की उपलब्धता और वितरण आदि की समीक्षा की जा रही है। पांच सितंबर को भी इफको के डीएपी की रैक आनेे की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story