मीरजापुर को मिली बड़ी मेडिकल सुविधा, अस्पताल में लगी दूसरी सीटी स्कैन मशीन
मीरजापुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। मंडलीय चिकित्सालय की मेडिकल सेवाओं में एक और मजबूत कड़ी जुड़ गई है। अस्पताल में ढाई करोड़ रुपये की लागत से नई सीटी स्कैन मशीन स्थापित कर दी गई है। खास बात यह है कि यह मशीन पीपीपी मॉडल के तहत पुणे की कृष्णा डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा लगाई गई है।
अब बस उद्घाटन की देरी है, जिसे जल्द ही केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल हरी झंडी दिखाएंगी। मरीजों के लिए सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक सीटी स्कैन की सुविधा आसानी से उपलब्ध रहेगी। रात में भी स्कैन हो सकेगा, लेकिन इसके लिए चिकित्सक की अनुमति अनिवार्य होगी।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. सुनील कुमार सिंह ने नई मशीन की तैयारियों का निरीक्षण कर संतोष जताया। मंडलीय चिकित्सालय में रोजाना 3 से 4 हजार मरीज पहुंचते हैं, जिनमें गंभीर चोट, दुर्घटनाएं और ब्रेन हेमरेज जैसे केस भी शामिल होते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसी स्थिति में तुरंत सीटी स्कैन बेहद जरूरी होता है।
इसी जरूरत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डा. संजीव कुमार सिंह ने शासन से मशीन की मांग की थी। एक मशीन शासन की ओर से भेजी गई और अब दूसरी मशीन पीपीपी मॉडल पर स्थापित होने से मरीजों की जांच में तेजी आने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

