एग्री स्टैक के सर्वे में मीरजापुर प्रदेश में प्रथम

WhatsApp Channel Join Now
एग्री स्टैक के सर्वे में मीरजापुर प्रदेश में प्रथम


- दूसरे पर बस्ती, तीसरे स्थान पर गाजीपुर

मीरजापुर, 21 अगस्त (हि.स.)। फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए एग्री स्टैक के तहत सर्वे कार्य में मीरजापुर प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। जनपद में निर्धारित 9,52,303 में से 41,756 सर्वे के कार्य को पूरा कर लिया गया है। वहीं इसमें से 11,058 सर्वे को अप्रूव्ड भी कर दिया गया है। एग्री स्टेक सर्वे में जनपद बस्ती दूसरे, गाजीपुर तीसरे, अम्बेडकर नगर चौथे और सीतापुर पांचवें पायदान पर है। एग्री स्टैक अर्थात ई-पड़ताल के तहत फसलों के वास्तविक आंकलन के लिए सर्वे कार्य किया जा रहा है।

उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने कहा कि सर्वे कार्य में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विशेष प्रयास किया है। उन्होंने जनपद स्तर पर कमेटी गठित की है। इसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, सीडीओ विशाल कुमार उपाध्यक्ष तथा उप कृषि निदेशक सदस्य व सचिव हैं। जिलाधिकारी और सीडीओ विशाल कुमार की ओर से कर्मचारी वार समीक्षा की जा रही है। इसके चलते सफलता मिल रही है। बताया कि जनपद बस्ती 13,30,380 में से 26,761, गाजीपुर 11,74,496 में से 16,648 एग्री स्टेक का कार्य किया है।

संयुक्त कृषि निदेशक डाॅ. अशोक उपाध्याय ने बताया कि एग्री स्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रकचर फार एग्रीकल्चर) के तहत सर्वे के बाद दूसरे चरण में एक अक्टूबर से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराया जाएगा। सरकार द्वारा भूलेख के डेटाबेस को समेकित कर प्रत्येक राजस्व ग्राम के प्रत्येक समान नाम व पिता के नाम वाले कृषकों के आनलाइन बकेट तैयार कर राजस्व को आनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। किसान फार्मर रजिस्ट्री मोबाइल एप से स्वयं या जन सुविधा केंद्र से कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story