मीरजापुर: रामपुर घाट पर पुल के निर्माण के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति
- केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण
मीरजापुर, 27 फरवरी (हि.स.)। मीरजापुर के विकास व जनपदवासियों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री एवं जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से गंगा नदी पर दो पुलों का निर्माण होने जा रहा है। विंध्याचल के पास गंगा नदी पर छह लेन के पुल के अलावा रामपुर घाट पर भी गंगा नदी पर पक्का पुल का निर्माण होगा। लगभग 339.51 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली इस परियोजना को वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। राज्यमंत्री ने मंगलवार को रामपुर घाट पहुंचकर प्रस्तावित इस परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सूचित किया था कि मीरजापुर के विकास खंड छानबे, हलिया, लालगंज, पटेहरा एवं राजगढ़ से जनपद भदोही तक वाया गैपुरा व रामपुर गंगाघाट तक के पक्के मार्ग से रामपुर घाट पर बने पीपा पुल का उपयोग कर दोनों जनपदों से भारी संख्या में जनमानस का गंगापार प्रयागराज व अन्य पूर्वांचल के जनपदों से आवागमन होता है, परंतु पक्के पुल के अभाव में वर्षा ऋतु में उक्त अत्यंत जनोपयोगी और सबसे निकटतम मार्ग का यथोचित उपयोग नहीं हो पा रहा है। उक्त पुल के निर्माण से जनपद सोनभद्र और मध्य प्रदेश के रीवा जनपद से आने वाला तथा लखनऊ, कानपुर व दिल्ली जाने वाला यातायात गंगा नदी पार करने के लिए इसी प्रस्तावित पुल का उपयोग करेगा।
व्यापक जनहित में मीरजापुर के रामपुर घाट पर पक्का पुल निर्माण के लिए मंगलवार को कैबिनेट ने कार्यदायी संस्था उप्र सेतु निर्माण निगम द्वारा प्रेषित प्राक्कलन पर वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
विकास को मिलेगी गति, बेहतर होगा लोगों का जीवन स्तर
रामपुर घाट का स्थलीय निरीक्षण के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि रामपुर घाट पर पक्का पुल के निर्माण से जनपद के विकास को गति मिलेगी, आवागमन तेज होगा। जनपद में व्यापार एवं उद्योग को मजबूती मिलेगी। इस क्षेत्र के लोगों का जीवनस्तर और बेहतर होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।