मीरजापुर को मिल सकती है आधुनिक मंडी की नई पहचान

WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर को मिल सकती है आधुनिक मंडी की नई पहचान


राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, किसानों के लिए मांगी सुविधाएं

मीरजापुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। किसानों की आमदनी बढ़ाने और जिले की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक अहम पहल की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मीरजापुर में एक आधुनिक कृषि मंडी की स्थापना की मांग की है।

राज्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है और किसानों को एक ऐसी मंडी की जरूरत है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को उनके उत्पादों का बेहतर मूल्य मिलने के साथ-साथ भंडारण, परीक्षण प्रयोगशाला, मूल्य संवर्धन और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी मदद मिलेगी।

अनुप्रिया पटेल ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान मिली जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि चुनार-चोपन रेलवे लाइन के आसपास, विशेषकर नरायनपुर और राजगढ़ ब्लॉक में आधुनिक मंडी की सुविधा का अभाव है। इससे किसानों को या तो दूरदराज के बाजारों का रुख करना पड़ता है या फिर उन्हें दलालों के हाथों कम दामों पर उत्पाद बेचने को मजबूर होना पड़ता है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि जनहित और क्षेत्रीय कृषि ढांचे के विकास को ध्यान में रखते हुए जिले में एक मॉडल मंडी की स्थापना की जाए, जो अन्य क्षेत्रों के लिए भी उदाहरण बने। साथ ही उन्होंने डीएम को उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के निर्देश देने की सिफारिश भी की है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story