मीरजापुर: खरीफ में बोवाई के लिए मिला 625.80 क्विंटल धान का बीज

मीरजापुर: खरीफ में बोवाई के लिए मिला 625.80 क्विंटल धान का बीज
WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर: खरीफ में बोवाई के लिए मिला 625.80 क्विंटल धान का बीज


- राजकीय बीज गोदामों से किसानों को वितरित किया जा रहा धान का बीज

मीरजापुर, 26 जून (हि.स.)। जनपद के राजकीय बीज गोदामों से किसानों को धान का बीज उचित मूल्य पर वितरित किया जा रहा है। खरीफ में बोवाई के लिए 865 में से 625.80 क्विंटल धान का बीज वितरण के लिए उपलब्ध है।

जिला कृषि अधिकारी अवधेश यादव ने बताया कि विकास खंड सिटी, गैपुरा, चील्ह, कछवां, पहाड़ी, लालगंज, हलिया, पटेहरा कला, राजगढ़, सीखड़, बरेवां, जमालपुर के राजकीय बीज गोदाम से बीज वितरण हो रहा है। किसानों को मानक के अनुरुप धान एमटीयू 7029, नाटी मंसूरी, स्वर्णा सब एक, सिआट्स, बीपीटी 5204, एचयूआर 917, सिआट्स तथा सीओ 51 बीज वितरण किया जा रहा है। किसान राजकीय बीज गोदाम से बीज प्राप्त कर सकते हैं।

पीओएस मशीन से ही बीज वितरित करें व्यवसायी

जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि व्यवसायी किसान को कृषक जोत व खतौनी के अनुसार ही उर्वरक का वितरण करें। बीज व उर्वरक खरीफ सीजन में सिर्फ पीओएस मशीन से ही वितरण किया जाएगा। सभी उर्वरक और बीज व्यवसायी अपने स्टाक तथा बिक्री का अंकन, स्टाक रजिस्टर तथा बिक्री रजिस्टर में अवश्य करें। एक सप्ताह में स्टाक रजिस्टर और बिक्री रजिस्टर का सत्यापन कार्यालय में अवश्य करा लें।

तत्काल मिलेगा अनुदान

किसानों को बीज की सब्सिडी खरीदते समय ही मिल जाएगी। वित्तीय वर्ष खरीफ 2024 से शासन ने नई व्यवस्था लागू की है। वर्तमान में किसान को प्रति क्विंटल मूल्य के सापेक्ष अनुदान धनराशि को काटकर सिर्फ किसान अपना अंश जमा करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story