मीरजापुर: समाधान दिवस पर आई 279 समस्याएं, मात्र 34 का निस्तारण
- मण्डलायुक्त व उपपुलिस महानिरीक्षक ने समाधान दिवस में सुनी आमजनों की समस्याएं
मीरजापुर, 22 जून (हि.स.)। जनता की समस्या को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के लिए समस्त थानों पर समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया। मण्डलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. व पुलिस उपमहानिरीक्षक आरपी सिंह ने उपजिलाधिकारी सदर के साथ कोतवाली शहर पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पैमाइश के मामले में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजते हुए दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी समस्या का समाधान कराया जाए।
थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों यथा कोतवाली शहर पर चार प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें एक का निस्तारित, कोतवाली कटरा पर छह प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, एक का निस्तारित, थाना विन्ध्याचल पर 19 प्रार्थना पत्र प्राप्त, एक का निस्तारित, कोतवाली देहात पर नौ प्रार्थना पत्र प्राप्त, दो का निस्तारित, थाना चील्ह पर 19 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, एक का भी निस्तारण नहीं, थाना कछवां पर 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त, छह निस्तारित, थाना पड़री पर 20 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना लालगंज पर 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त छह निस्तारित, थाना हलिया पर 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त, दो निस्तारित, थाना जिगना पर 19 प्रार्थना पत्र प्राप्त, एक निस्तारित, थाना ड्रमण्डगंज पर 19 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना सन्तनगर पर 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त, एक निस्तारित, थाना चुनार पर 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अदलहाट पर 28 प्रार्थना पत्र प्राप्त, नौ निस्तारित, थाना जमालपुर पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त, तीन निस्तारित, थाना अहरौरा पर 14, थाना राजगढ़ पर छह, थाना मड़िहान पर 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए और एक निस्तारित किए गए। शेष मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।