वाराणसी : खड़ी ट्रक से टकराई तेज रफ्तार मिनी ट्रक, दो की मौत एक घायल
वाराणसी,29 अप्रैल (हि.स.)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी ट्रक के पीछे तेज रफ्तार अनियंत्रित मिनी ट्रक टकरा गई। हादसे में मिनी ट्रक चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है।
जिले के कछवां रोड तमाचाबाद हाइवे पर अपने ट्रक को खड़ा कर चालक-परिचालक निकट स्थित ढाबे में खाना खाने चले गए। इस बीच खड़ी ट्रक में प्रयागराज से तरबूज लादकर वाराणसी जा रहा मिनी ट्रक में पीछे से टकरा गया। इस हादसे में मिनी ट्रक का चालक कौशांबी जिले के रामपुर बारहवां निवासी अजीत कुमार (40), लखन (28) व रमेश पटेल घायल हो गए। घटना देख ढाबे पर खाना खा रहे ट्रक चालक व परिचालक वाहन लेकर वाराणसी की ओर भाग निकले।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय पुलिस ने घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भिजवाया। जहां अजीत और लखन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं रमेश पटेल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृत चालक के परिजनों को दे दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।