बम्बा में डूबने से अधेड़ की मौत

WhatsApp Channel Join Now
बम्बा में डूबने से अधेड़ की मौत


औरैया, 07 अगस्त (हि. स.)। जनपद की अजीतमल कोतवाली अंतर्गत मिर्गी दौरे से पीड़ित दलेलनगर निवासी एक अधेड़ की बुधवार को बंबे में डूबकर मौत हो गई। शाम को शव पानी में उतराता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव दलेलनगर निवासी तौफीक मिर्गी के दौरे से पीड़ित था। आज वो कस्बा जाने वाले रास्ते में स्थित बंबे की ओर गया था। वहीं अचानक उसे दौरा पड़ने के कारण बंबे में गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी उस वक्त हुई जब शाम करीब छह बजे उसका शव बहते हुए अयाना रोड मुरादगंज स्थित पुलिया पर पहुंच गया। ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ अजीतमल एमपी सिंह थाना पुलिस बल

के साथ माैके पर पहुंचे। शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

सीओ ने बताया कि परिजनों ने मृतक काे मिर्गी दौरा आने की जानकारी दी है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतक तौफीक की बूढ़ी व आंखों से आंधी अपाहिज मां को आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story