सपा 2017 से पहले उप्र में करती थी गुंडागर्दी और लूट : स्वतंत्र देव सिंह

WhatsApp Channel Join Now
सपा 2017 से पहले उप्र में करती थी गुंडागर्दी और लूट : स्वतंत्र देव सिंह


उरई, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को जालौन जिले के कोंच तहसील स्थित जखौली गांव में

आयाेजित एक कार्यक्रम में शामिल हाेने पहुंचे। यहां पत्रकाराें से बात करते हुए जल शक्ति मंत्री ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखे हमले बोले।

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2017 से पहले समाजवादी पार्टी के लोग प्रदेश में सिर्फ गुंडागर्दी और लूट करते थे। उनका यही एजेंडा था। उन्हाेंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीबों की सेवा के लिए आई है, जबकि समाजवादी पार्टी के लोग ऊल-जलूल बातें करते हैं।

जल शक्ति मंत्री ने मौजूदा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आज डबल इंजन की सरकार है। करोड़ों लोगों को मकान मिल रहा है, नल का कनेक्शन मिल रहा है। सभी को पक्का मकान बनाना है और सभी खुशहाल महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इंटरनेट कनेक्शन है, सड़कों का जाल बिछा हुआ है और पर्यटक करोड़ों की संख्या में आ रहे हैं।

इस दाैरान उन्हाेंने भीषण सर्दी से बचाव के लिए ग्रामीणाें व असहायाें काे कंबल बांटें और उनका हालचाल जाना।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Share this story