सड़क हादसे की जानकारी पर मंत्री संजय निषाद मौके पर पहुंचे पीड़ितों का कुशलक्षेम लिया

सड़क हादसे की जानकारी पर मंत्री संजय निषाद मौके पर पहुंचे पीड़ितों का कुशलक्षेम लिया
WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे की जानकारी पर मंत्री संजय निषाद मौके पर पहुंचे पीड़ितों का कुशलक्षेम लिया


संतकबीरनगर, 04 अप्रैल (हि.स.)। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद गुरुवार को अयोध्या एयरपोर्ट से गोरखपुर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें संत कबीर नगर बरदहिया बाजार के सामने हुए एक सड़क हादसे की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री मौके पर पहुंचे और सड़क हादसे में घायल ट्रक चालक व अन्य लोगों से कुशलक्षेम पूछी ।

पीड़ित ट्रक चालक पड़िया बस्ती निवासी ने बताया कि वह चावल की पोलिस (ब्रान) के लिए बस्ती से गीडा, गोरखपुर लेकर जा रहा था। पीड़ित ट्रक चालक ने मंत्री को अवगत कराया कि अचानक बीच सड़क में बाइक आ गया, उसे बचाने के चलते सड़क पर ट्रक पलट गया।

इस मामले में मंत्री संजय निषाद ने जिलाधिकारी संत कबीर नगर से फोन पर वार्ता कर मामले को अवगत करवाया। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने यातायात को पुनः सुचारु रूप से शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story