हाथरस पीड़ितों से बोले मंत्री संदीप सिंह, 'भविष्य में भी सरकार आपके साथ खड़ी मिलेगी'

हाथरस पीड़ितों से बोले मंत्री संदीप सिंह, 'भविष्य में भी सरकार आपके साथ खड़ी मिलेगी'
WhatsApp Channel Join Now
हाथरस पीड़ितों से बोले मंत्री संदीप सिंह, 'भविष्य में भी सरकार आपके साथ खड़ी मिलेगी'


- योगी के मंत्री संदीप सिंह से हाथरस पीड़ितों ने दूसरे दिन भी साझा किया दर्द

- मृतक परिवारों को सौंपा गया चार लाख रुपये का स्वीकृत पत्र

लखनऊ, 05 जुलाई (हि.स.)। योगी सरकार बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह दूसरे दिन भी हाथरस पीड़ितों का हाल जानने के लिए उनके घर तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तीन मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात की और मुआवाजा धनराशि का स्वीकृत पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने घायलों से मिलकर ढांढस बंधाया और सरकार के उनके सुख-दुख में भविष्य में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।

सबसे पहले वे अतरौली विधानसभा के नगला लोधा गांव पहुंचे। हाथरस घटना की घायल पीड़िता हरबेजी देवी का कुशल-क्षेम पूछा। भगदड़ में घायल हरबेजी देवी से संवाद किया तथा ईश्वर से उन्हें संबल प्रदान करने की कामना की। फिर वे इसी विधानसभा के नगला लोढ़ा गांव के ही रमेश चंद्र के आवास गये। गांव की संकरी गलियों में पैदल चल रहे भारी संख्या में ग्रामीणों की आंखें नम थीं। हर कोई घटना स्थल पर हुए वाकये को मंत्री संदीप सिंह से साझा करने की कोशिश कर रहा था।

रमेशचंद्र के आवास पहुंचे मंत्री ने उनकी पत्नी के दुःखद निधन पर शोक व्यक्त किया तथा उन्हें मुआवजे का चेक सौंपा। इनमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कोष से मिलने वाले मुआवजे की धन राशि सम्बन्धी स्वीकृत पत्र को सौंपा और बताया कि यह धनराशि आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा। यहां से वे अतरौली विधानसभा के ही नगला खितकारी गांव वीरेश के आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी और बेटे के दुःखद निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्हें भी मुआवजे का चेक सौंपा। फिर वे इसी विधानसभा के लहासकी गांव में भागीरथ के आवास पहुंच कर उनकी पत्नी स्व. सूरजवती के दुःखद निधन पर शोक व्यक्त किया। उनके चित्र पर पुष्पार्चन किया और शोक-संतप्त परिवार को ढांढस बांधया। उन्हें मुआवजे का चेक भी सौंपा।

पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि मामले की बारीकी से जाँच चल रही है। दोषियों को हर हाल में सजा दिलाने की कोशिश होगी। घटना के हर पीड़ित के साथ न्याय होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story