प्रभारी मंत्री ने माघ मेला एवं महाकुम्भ के तैयारियों की समीक्षा कर दिये निर्देश
--माघ मेला क्षेत्र में शुद्ध पेयजल के लिए लगाये जायेंगे 10 वॉटर एटीएम
--कटान रोकने को जिओ ट्यूब कटर का किया जायेगा प्रयोग
प्रयागराज, 06 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को सर्किट हाउस में माघ मेला-2024 एवं महाकुम्भ-2025 के तैयारियों की समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
माघ मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद ने माघ मेला के सकुशल आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों के बारे में विभागवार कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माघ मेला के आयोजन हेतु कराये जा रहे सभी विभागों के कार्य 25 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार माघ मेले में कई नए कार्य कराये जाने के प्रस्ताव हैं, जिसमें बिजली विभाग द्वारा प्रमुख स्थानों पर सोलर हाइब्रिड लाइट लगायी जायेगी। कैम्पों में एमसीसीबी पैनल व डीसी वायरिंग का प्रयोग किया जायेगा।
इसी प्रकार जल निगम के द्वारा माघ मेले में शुद्ध पेयजल के लिए मेला क्षेत्रों में 10 वॉटर एटीएम लगाये जायेंगे। इस बार पाण्टून पुलों पर सोलर लाइट लगायी जायेगी। सिंचाई विभाग द्वारा कटान रोकने के लिए नई तकनीक जिओ ट्यूब कटर का इस्तेमाल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बार वर्ष पर्यन्त मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का प्रस्ताव है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मेला ने सकुशल ढंग से मेला सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को समय से सुनिश्चित किये जाने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ-साथ जल पुलिस एवं एसडीआरएफ व अन्य सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। मेले में डीप वाटर वैरिकेटिंग, पार्किंग, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, खोया-पाया केन्द्र सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करा ली जायेगी।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि माघ मेला का आयोजन प्लास्टिक मुक्त हो। उन्होंने मेला क्षेत्र में साइनेज को सही स्थान पर लगाये जाने के लिए कहा। जिससे मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने माघ मेला क्षेत्र में कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं को अपने कैम्प से ज्यादा दूर स्नान के लिए घाटों पर न जाना पड़े, इसके लिए अधिकतम घाट बनाये जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि माघ मेला के आयोजन को महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के रिहर्सल के रूप में लें।
मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि माघ मेला के कार्यों एवं महाकुम्भ के दृष्टिगत कराये जा रहे स्थायी कार्यों को समय से पूर्ण कराते हुए माघ मेला एवं महाकुम्भ को सकुशल, स्वच्छ, सुरक्षित तथा दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित कराया जायेगा।
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, विधायक गुरू प्रसाद मौर्या व हर्षवर्धन वाजपेयी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा एडीजी जोन भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, आईजी चन्द्र प्रकाश, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक मेला राजीव नारायण मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।