मंत्री रविन्द्र जायसवाल सस्ती लोकप्रियता के खातिर गलत बयानबाजी कर रहे : राघवेंद्र चौबे
-कांग्रेस ने मंत्री के खिलाफ जारी किया ‘जनता सब जानती है’ पोस्टर
वाराणसी, 08 मई (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल की टिप्पणी को लेकर पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने पलटवार किया है। बुधवार को राघवेंद्र चौबे ने कहा कि मंत्री रविन्द्र जायसवाल सस्ती लोकप्रियता के खातिर गलत बयानबाजी कर रहे है।
मंत्री के खिलाफ ‘जनता सब जानती है’ नामक पोस्टर जारी कर राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि राहुल गांधी पर गलत टिप्पणी कर रविन्द्र जायसवाल सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए परेशान है। उन्होंने एक फर्जी वायरल पोस्ट के आधार पर राहुल गाँधी पर टिप्पणी किया। पत्रकार वार्ता में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा था कि राहुल गांधी ने व्यापारी और बनिया वर्ग पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसका बदला देश का व्यापारी और बनिया वर्ग कांग्रेस की जमानत जब्त करवा कर लेगा। मैं देश के व्यापारी और बनिया वर्ग से अपील करता हूं कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को चुनाव में करारी हार देने के लिए एकजुट होकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करें। राज्यमंत्री के इस बयान पर नाराजगी जता कांग्रेस के स्थानीय महानगर अध्यक्ष चौबे ने कहा कि वैश्य समाज के खातिर पूरी कांग्रेस पार्टी व राहुल गाँधी खड़े हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।