छत्तीसगढ़ में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, दिया सहायता राशि का चेक

छत्तीसगढ़ में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, दिया सहायता राशि का चेक
WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, दिया सहायता राशि का चेक


कानपुर, 25 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवान शैलेन्द्र के पैतृक गांव महाराजपुर के नौगंवा गांव मंगलवार सुबह पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने शहीद के परिवार से मिले। मंत्री ने सभी को सांत्वना देते हुए कहा कि योगी सरकार आप के दुखों में साथ खड़ी है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद हुए बेटे शैलेन्द्र के नाम गांव की सड़क का नाम रखा जाएगा। इसके साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही बच्चों की शिक्षा पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।

मंत्री सचान ने शहीद की मां बिजमा देवी से मिले और 15 लाख चेक दिया और शहीद की पत्नी कोमल को 35 लाख का चेक दिया। सभी को धीरज बँधाते हुए शहीद की आत्मा की शांति के लिए पुष्प अर्पित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story