अनुप्रिया पटेल ने जनसंवाद में सुनीं समस्याएं, शिक्षकों को दी बड़ी राहत की उम्मीद
मीरजापुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजन, एनडीए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, जिनका मंत्री ने एक-एक कर संज्ञान लिया।
जनसंवाद के दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, संजय सिंह सहित अन्य शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने 29 जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए पदोन्नति व सेवा निरंतरता के लिए टीईटी अनिवार्यता समाप्त करने की मांग से संबंधित ज्ञापन केंद्रीयमंत्री को सौंपा।
अनुप्रिया पटेल ने शिक्षकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपकी यह महत्वपूर्ण समस्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष अवश्य रखूंगी। इसका समाधान निकालने की पूरी कोशिश की जाएगी। इसके अलावा जनसंवाद में बिजली, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और दैनिक जनसमस्याओं से जुड़े मुद्दे सामने आए। कई शिकायतों पर मंत्री ने मौके से ही संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश देकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसमस्याओं को प्राथमिकता दें और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में जिले के भाजपा और अपना दल (एस) के पदाधिकारी, व्यापारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

