कानून व्यवस्था में प्रयागराज की रैंकिंग खराब होने पर मंत्री नन्दी ने जताई नाराजगी
- समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर डीएसओ और ड्रग इंस्पेक्टर का वेतन रोकने के निर्देश
-एसडीएम फूलपुर और पीडीए के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
- इनामी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व जघन्य अपराधों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश
प्रयागराज, 06 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज शाम सर्किट हाउस में प्रयागराज के विकास कार्यों, कानून व्यवस्था एवं राजस्व विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। जिसमें कई विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर नन्दी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम फूलपुर के अनुपस्थित रहने और पीडीए के किसी भी अधिकारी के उपस्थित न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने, चीफ इंजीनियर विद्युत के अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई करने और डीएसओ व ड्रग इंस्पेक्टर का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए नन्दी ने कानून व्यवस्था में जनपद की रैंकिंग, पीआरबी का रिस्पांस टाइम, अति गम्भीर प्रकरणों में कृत कार्यवाही, एससी-एसटी एक्ट सम्बंधित प्रकरण, आबकारी अधिनियम से सम्बंधित प्रकरणों, एनडीपीएस एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, गम्भीर मामलो में कृत कार्यवाही, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, महिलाओं से सम्बंधित प्रकरण, वन माफिया, भूमाफिया से सम्बंधित विषयों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अपराधों पर और कड़ाई से अंकुश लगाने हेतु वांछित अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी करने, लम्बित विवेचनाओं को समय से पूरा करने, इनाम घोषित अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने तथा जघन्य अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
नन्दी ने प्रयागराज की खराब कानून व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए सुधारने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि कानून व्यवस्था के अनुपालन में प्रयागराज की रैंकिंग पूरे प्रदेश में 69 है, जो बहुत ही खराब है। इसे सुधारने और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पास्को एक्ट में लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। साथ ही शहर ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद में फूट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। नन्दी ने धारा 14ए के तहत कार्रवाई तेज किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची, जिलाधिकारी नवनीत चहल, सीडीओ गौरव कुमार, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में नन्दी ने कहा कि उद्यमी मित्रों को प्राथमिकता दी जाए। यदि वह किसी उद्यमी को लेकर किसी से मिलने जाते हैं तो नन्दी ने जीएसटी विभाग के अधिकारियों के समय से ऑफिस न पहुंचने और कार्यालय में न बैठने की शिकायत पर जिलाधिकारी को सरप्राइज विजिट कराए जाने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि दाखिल खारिज अकारण विवादित बना कर लम्बित न रखें। नामांतरण प्रक्रिया 45 दिन में पूरी हो जाए, इसका पूरा ख्याल रखें। नन्दी ने कहा कि नामांतरण के मामलों में बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि केवल पक्ष या उनके रिश्तेदार ही आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
महाकुम्भ मेला के स्थायी निर्माण कार्यों से सम्बंधित प्रमुख विभागों के कार्यों की प्रगति, उनके द्वारा पृष्ठांकित शिकायती पत्रों के निस्तारण सहित अन्य विषयों की विस्तार से समीक्षा की। महाकुम्भ के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। मंत्री ने सड़क चौड़ीकरण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने उनके द्वारा मार्क किए गए शिकायती पत्रों का फालोअप करवाये जाने के साथ-साथ कहा कि कार्रवाई नियमानुसार हो, सही हो, समय से हो और अवश्य हो।
आईजीआरएस पोर्टल पर जनपद प्रयागराज में अत्यधिक शिकायतों के लम्बित होने व जनपद की रैंकिग खराब होने के कारणों एवं शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं रैंकिंग सुधारने के लिए की जा रही कार्रवाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिस पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल न बताया कि इसकी प्रतिदिन समीक्षा कर निस्तारण में तेजी लाई गयी है तथा शिकायतों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई भी की गयी है। उन्होंने बताया कि 78 अधिकारियों का विगत माह का वेतन भी रोका गया था।
अंत में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज की बैठक में जो भी निर्देश दिए गए है, उनका पूर्णतः पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त एन0 कोलांची, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।