प्रधानमंत्री से मिले औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री से मिले औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी ने दी बधाई
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री से मिले औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी ने दी बधाई


लखनऊ, 25 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज नई दिल्ली में अपनी पत्नी प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री नन्दी और पूर्व महापौर ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश की बागडोर सम्भालने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

मंत्री नन्दी ने कहा कि यह जनादेश माननीय प्रधानमंत्री के बहुआयामी नेतृत्व, अभूतपूर्व निर्णयों एवं जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता की मुहर है। मुलाकात के दौरान मंत्री नन्दी ने विभिन्न राजनैतिक विषयों पर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया। अलग-अलग महत्वपूर्ण विषयों पर उन्होंने चर्चा की। मंत्री नन्दी और पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने आगामी महीने में अपने पुत्र के विवाह समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया।

मंत्री नंदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज राजनैतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए प्रेरणास्रोत, 140 करोड़ भारतीयों के जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए निरन्तर श्रमशील, समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के शिल्पकार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपनी धर्मपत्नी प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा के साथ भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

प्रधानमंत्री को लगातार तीसरी बार देश की बागडोर सम्भालने के लिए बधाई व शुभकामना दी। यह जनादेश प्रधानमंत्री के बहुआयामी नेतृत्व, अभूतपूर्व निर्णयों एवं जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता की मुहर है।

मुलाकात के दौरान विभिन्न राजनैतिक विषयों पर प्रधानमंत्री का बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अलग-अलग महत्वपूर्ण विषयों पर उन्होंने चर्चा की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री को अपने बेटे अभिषेक गुप्ता के आगामी माह होने वाले विवाह समारोह में सादर साग्रह आमंत्रित किया। अपने अति व्यस्त कार्यक्रम से समय प्रदान करने हेतु आत्मीय आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story