मंत्री नन्दी ने पन्ना प्रमुखों एवं बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर बनाई मतदान की रणनीति
-प्रत्येक पन्ना प्रमुख को 60 वोटर से सम्पर्क वोट डलवाने की दी जिम्मेदारी
प्रयागराज, 24 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के मतदान को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मतदान की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को बहादुरगंज प्रथम सेक्टर के सभी पन्ना प्रमुखों एवं बूथ अध्यक्षों के साथ बैठ कर मतदान के दिन की रणनीति बनाई।
पन्ना प्रमुखों से उनके पन्ने के 60 वोटर से शुक्रवार की शाम को सम्पर्क करने और शनिवार की सुबह उन सभी से वोट डलवाने के लिए कहा। नन्दी ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए सभी पन्ना प्रमुख और बूथ अध्यक्ष घर- घर जाकर दरवाजा खटखटाएं। सेक्टर संयोजक इस कार्य की मॉनिटरिंग करें।
सभी पन्ना प्रुमख, बूथ अध्यक्ष व सेक्टर संयोजक मिल कर यह सुनिश्चित करें कि मोहल्ले और बूथ का कोई भी वोटर मतदान करने से वंचित न रहे। लोगों को जागरूक करें कि राष्ट्र के बेहतर भविष्य के लिए मतदान अवश्य करें। नन्दी ने कहा कि सुबह 10 बजे से पहले अधिकतम मतदान करवाने का लक्ष्य रखें। प्रत्येक घर के सभी सदस्यों का वोट पड़े, इसके लिए सक्रिय होकर मतदान कराना है। बैठक के दौरान सभी पन्ना प्रमुख वोटर लिस्ट में आवंटित किये गये अपने-अपने पन्नों के साथ मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।