जिनकी सरकार आतंकियों के मुकदमें वापस लेने न्यायालय जाती थी, उन्हें क्यों होगा न्यायिक व्यवस्था पर भरोसाः नन्दी

WhatsApp Channel Join Now
जिनकी सरकार आतंकियों के मुकदमें वापस लेने न्यायालय जाती थी, उन्हें क्यों होगा न्यायिक व्यवस्था पर भरोसाः नन्दी


- अखिलेश यादव के सवालिया पोस्ट पर पलटवार करते हुए मंत्री नन्दी ने किया सवाल

लखनऊ, 10 सितंबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि यदि एनकाउंटर पर कोई शक हो तो न्यायालय में जाकर गुहार लगाएं। ऐसे लोगों से बस इतना पूछना है कि क्या न्यायालय से किसी की जान भी वापस मिल सकती है क्या ? अखिलेश यादव के इस सवालिया पोस्ट पर पलटवार करते हुए मंत्री नन्दी ने अखिलेश यादव से सवाल किया है।

मंत्री नन्दी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अखिलेश जी आपको न्यायिक व्यवस्था में क्यों ही भरोसा होगा। आपकी सरकार तो न्यायालय तभी जाती थी, जब आतंकियों के मुकदमे वापस लेने होते थे। एक कहावत है-सूप तो सूप, चलनी भी बोले, जिसमें बहत्तर छेद। वैसे जान वापस मिलने की ही बात है तो सैकड़ों निर्दोष रामभक्तों की जान की कोई कीमत नहीं थी ? आपके ही कुनबे ने केवल अपने वोट बैंक को खुश करने की कुत्सित भावना से निर्ममता और अमानवीयता से मौत के घाट उतार दिया था। वापस लौटा पाएंगे क्या उनके परिवार वालों को उनकी जान।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story