मंत्री कपिलदेव ने लखनऊ में किया भंडारा, उप मुख्यमंत्री ने बांटा प्रसाद

मंत्री कपिलदेव ने लखनऊ में किया भंडारा, उप मुख्यमंत्री ने बांटा प्रसाद
WhatsApp Channel Join Now
मंत्री कपिलदेव ने लखनऊ में किया भंडारा, उप मुख्यमंत्री ने बांटा प्रसाद


लखनऊ, 18 जून (हि.स.)। प्रदेश व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ज्येष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार को लखनऊ के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर भक्ति में लीन दिखाई पड़े। हजरतगंज स्थित मंदिर में बाहर कपिलदेव अग्रवाल ने विशाल भंडारा का आयोजन भी किया और हजारों लोगों को अपने हाथ से प्रसाद वितरण किया।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ के लोगों के बीच भंडारा कर हनुमान से भक्ति और शक्ति मांगी। इस अवसर पर मंत्री सुरेश खन्ना, महापौर सुषमा खर्कवाल, पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ, भाजपा नेता नीरज सिंह सहित तमाम भाजपा नेता और पार्टी पदाधिकारी भंडारा में शामिल हुए।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने वाराणसी जाने से पहले हनुमान जी की पूजा की और भारतीय जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित विशाल भंडारा में सम्मिलित हुए। ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगल के उपलक्ष्य में कुछ कार्यक्रमों से उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भाग लिया और लखनऊ के लोगों का उत्साहवर्धन किया।

सरोजिनी नगर के विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने हिंद नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित बड़ा मंगल भंडारा में सहभागिता की और लोगों को प्रसाद बांटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक राजेश्वर सुबह से सात जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।

लखनऊ उत्तर के भाजपा विधायक नीरज बोरा सीतापुर रोड पर चौथे बड़ा मंगल पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ प्रसाद बांटते हुए दिखाई पड़े। विधायक को अपने बीच में पाकर जनता और कार्यकर्ताओं में खुशी का वातावरण बना रहा। इस दौरान विधायक नीरज बोरा कार्यकर्ताओं के साथ जय श्री राम और जय हनुमान के उद्घोष करते रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story