देश व प्रदेश का तेजी के साथ हो रहा विकास : जितिन प्रसाद

देश व प्रदेश का तेजी के साथ हो रहा विकास : जितिन प्रसाद
WhatsApp Channel Join Now
देश व प्रदेश का तेजी के साथ हो रहा विकास : जितिन प्रसाद


देश व प्रदेश का तेजी के साथ हो रहा विकास : जितिन प्रसाद


--जनता से जुड़े विकास कार्यों को केन्द्र व राज्य सरकार कृत संकल्पित

--मंत्री ने 47.43 करोड़ रूपये के कार्यों का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

प्रयागराज, 21 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने गुरुवार को विधानसभा करछना के अन्तर्गत ग्राम कौवा में लोक निर्माण विभाग की लगभग 47.43 करोड़ रुपए लागत के विभिन्न कार्यों का बटन दबाकर शिलान्यास और लोकार्पण किया।

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि आज हमें करछना विधानसभा में आने का मौका मिला है और मुझे विकास कार्यों की सौगात देकर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है। आपके संसदीय-विधान सभा क्षेत्र में यह जो विकास कार्य हो रहे है, इसमें आपके क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगणों की भी कड़ी मेहनत है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। जनता के हित व विकास कार्यों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आप लोगों की सड़कों से सम्बंधित जो भी मांगे होगी, उसे पूरा किया जायेगा। यह विश्वास मैं आप सभी को दिलाता हूं। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लोगों को बदलाव देखने को मिल रहा है और देश-प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है। हम लोग घोषणा करने में यकीन नहीं रखते है, बल्कि धरातल पर उस कार्य को करके दिखाते है। उन्होंने सांसद व विधायक करछना की मांगों पर चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी को बुलाकर कहा कि जो भी मांगे सांसद व विधायक ने सड़कों के सम्बंध में की है, उसे जल्द से जल्द पूरा करायें। जहां भी रोड के किनारे आबादी क्षेत्र हो, वहां सड़कों के किनारे पटरी बनाकर उसे सुदृढ़ व सौन्दर्यीकरण करके दें।

उन्होंने विधायक करछना द्वारा टोंस नदी पर एक नया पुल बनाये जाने की मांग पर सेतु निगम के अधिकारियों को बुलाकर दो माह में स्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने टोंस नदी पर पुल बनाये जाने की सौगात देते हुए उपस्थित लोगों से कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करती है तथा जो भी कार्य कराये जायेंगे, उसकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।

सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश व प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है। करछना विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकता के अनुसार सड़कों के चौड़ीकरण के साथ ही सम्पर्क मार्गों का निर्माण हो रहा है। विकास के जो कार्य 65 वर्षों में नहीं हुए है, वह सभी कार्य प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले पीडब्ल्यूडी विभाग में बहुत अनियमितताएं पायी जाती थी, परंतु अब ऐसा नहीं है। आज पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय कार्य कराया जा रहा है। सांसद ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने से डबल गति से विकास के कार्य हो रहे हैं।

विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद ने कहा कि आज करछना विधानसभा की जनता की जो उम्मीदें हमसे थी, वह आपने पूरी कर दी है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश से गुण्डा राज समाप्त हुआ है तथा चारों ओर विकास की लहर बह रही है। करछना विधानसभा क्षेत्र में विकास की धारा बहाने का कार्य मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है। इस अवसर पर विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र, यमुनापार अध्यक्ष विनोद प्रजापति, पूर्व विधायक दीपक पटेल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/डॉ. कुलदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story