सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में पात्र को मिले : जसवंत सैनीी

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में पात्र को मिले : जसवंत सैनीी
WhatsApp Channel Join Now
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में पात्र को मिले : जसवंत सैनीी


- जनपद के प्रभारी मंत्री ने राजस्व, कानून व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की, सीएचसी और गौशाला का निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं

बागपत, 22 जून (हि.स.)। उप्र सरकार में औद्योगिक विकास विभाग के मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी ने शनिवार को बागपत के दौरे पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने कानून व्यवस्था, विकास कार्यों की अधिकारियों से कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में समीक्षा की। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ौत और बावली गौशाला का निरीक्षण किया।

प्रमारी मंत्री जसंवत सैनी ने कलेक्ट्रेट में समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि कानून व्यवस्था व विकास कार्यों, शिक्षा, स्वास्थ्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पात्र व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। खाद-बीज खरीदने के लिए किसान को लाइन में खड़ा ना होना पड़े, इसके लिए प्रयास किया जाए। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कटिबद्ध है और उनके द्वारा दी जा रही याजनाओं का पात्र व्यक्ति को ही लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ौत का निरीक्षण किया। उनके द्वारा आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, पुरुष ओ०पी०डी० महिला ओ०पी०डी०, प्रसव कक्ष, जच्चा बच्चा वार्ड, एस०एन०सी०यू० वार्ड, पैथोलोजी कक्ष, एक्स-रे कक्ष, दन्त रोग ओ०पी०डी० एवं नेत्र रोग ओ०पी०डी०, कोल्ड रूम का निरीक्षण किया गया।

मंत्री ने सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर विजय गर्ग से अस्पताल में औषधियों की उपलब्धता एवं चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बावली की अस्थाई गौशाला का निरीक्षण करते हुए वहां संरक्षित 208 गोवंशों के खानपान की व्यवस्था परखी। प्रभारी मंत्री ने गौशाला में पहुंचकर सबसे पहले गोपूजन किया और गाय को गुड़ केला खिलाकर आशीर्वाद लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सचिन/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story