मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मृतक के परिवार को सौपा दो लाख का चेक

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मृतक के परिवार को सौपा दो लाख का चेक


-19 अप्रैल की रात बरातियों ने अंडा विक्रेता पर किया था जानलेवा हमला

जौनपुर, 10 अगस्त ( हि.स.) शाहगंज क्षेत्र के बडागांव में 19 अप्रैल को बरातियों द्वारा अंडा विक्रेता पर किए गए जानलेवा हमले में पिता गोविंद अग्रहरि की मौत हो गई थी। पुत्र अनुराग अग्रहरि गम्भीर रूप से घायल हो गया था। शनिवार की शाम मृतक परिवार के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मृतक की पत्नी को दो लाख का चेक दिया।

ज्ञात हो कि बीते 19 अप्रैल, 2024 को बड़ागांव नहर पुलिया समीप ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले उक्त गांव निवासी गोविंद अग्रहरि एवं उनका पुत्र अनुराग अग्रहरि को बड़ागांव में आए स्कार्पियो सवार मनबढ़ बरातियों ने उबला अंडा मांगने को लेकर मारपीट की थी। उक्त घटना में गोविंद अग्रहरि और उनके पुत्र को गम्भीर चोटें आने से पिता गोविंद की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। शनिवार की शाम मृतक परिजनों के यहा शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे भाजपा मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मृतक की पत्नी सीमा अग्रहरि को चेक देते हुए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story