आरोग्य मेले में मंत्री अनुप्रिया पटेल का सख्त संदेश, बोली—जमीनी स्तर पर दिखे योजनाओं का असर
महाशक्ति इंटर कॉलेज में आरोग्य मेला, पशुपालकों की कम मौजूदगी पर नाराज हुईं मंत्री
मीरजापुर, 17 जनवरी (हि.स.)। जिगना क्षेत्र के बिहसड़ा स्थित महाशक्ति इंटर कॉलेज के खेल मैदान में शनिवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय बृहद आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक तथा स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इसके पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने पशु चिकित्सा सर्जरी, पंजीकरण काउंटर समेत विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने गौ-पूजन कर गाय को गुड़ और केला खिलाया। पशुपालन विभाग की अपर निदेशिका हेमलता शर्मा ने मंत्री का स्वागत करते हुए नंदिनी योजना की जानकारी दी। विधायक रिंकी कोल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से जिले में विकास कार्यों को गति मिली है और गोवंश संरक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है।
मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कृषि के साथ पशुपालन को मजबूत करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। जनपद में दस लाख से अधिक पशुओं की जियो टैगिंग कराई जा चुकी है। गांवों में 50 गोवंश आश्रय स्थल संचालित हैं, जहां प्रति पशु प्रतिदिन 50 रुपये चारे के लिए दिए जा रहे हैं। जिले में सचल पशु चिकित्सा के लिए 12 वाहन लगाए गए हैं।
हालांकि मेले में पशुपालकों की कम सहभागिता पर मंत्री ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को योजनाओं के अनुरूप बेहतर कार्य करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि मीरजापुर के विकास के लिए वह संकल्पित हैं। संचालन पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ. शेन सिंह ने किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामलौटन बिंद, प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. भूपेंद्र कुमार, डॉ. रत्नेश तिवारी, डॉ. सुभाष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

