जालौन में खनन माफिया की दबंगई, एआरटीओ को कुचलने का प्रयास
जालौन, 04 अगस्त (हि.स.)। जनपद में खनन माफिया की दबंगई सामने आई है। यहां पर वाहन चेकिंग के दौरान खनन माफिया ने ट्रक से एआरटीओ को कुचलने का प्रयास किया,जबकि इस हादसे में सिपाही की जान बाल-बाल बच गई।
पूरा मामला कुठौंद थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का है। यहां पर खनन माफिया की गुंडागर्दी सामने आई है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चेकिंग कर रहे एआरटीओ को कुचलने की कोशिश की गई। साथ ही खनन माफिया अभद्रता करते हुए ट्रक छुड़ा ले गया। इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें एआरटीओ और ट्रक मालिक के बीच बहस हुई। इसके बाद मालिक ने एआरटीओ से कहा- ले चलो, मैं इटावा का रहने वाला हूं। तभी ड्राइवर गाड़ी की स्टेयरिंग एआरटीओ राजेश कुमार की तरफ घुमाता है और ट्रक भगा ले जाता है। इस दौरान एआरटीओ ट्रक के पीछे भागते नजर आ रहे हैं। एआरटीओ ने ट्रक मालिक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / दीपक वरुण / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।