मिनीकिट 10 नवम्बर तक किसानों में कर दें वितरित : सूर्य प्रताप शाही

WhatsApp Channel Join Now
मिनीकिट 10 नवम्बर तक किसानों में कर दें वितरित : सूर्य प्रताप शाही


लखनऊ, 29 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लखनऊ के स्कूलों में आयोजित श्रीअन्न निबन्ध प्रतियोगिता के विजेता छात्र व छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया। इसी दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिनीकिट का वितरण प्रत्येक दशा में 10 नवम्बर तक कर लिया जाए, जिससे किसान फसलों की समय से बुआई कर सकें। इसके साथ ही किसानों से आग्रह किया कि फसलों में अनिश्चितता से बचने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत फसलों का बीमा समय से पूर्व अवश्य करा लें।

उन्होंने किसानों से यह भी अनुरोध किया कि वर्तमान कृषि के साथ-साथ खाली बचे कम उर्वर या पानी की कमी वाली भूमि या स्थानों पर श्रीअन्न की खेती अवश्य करें, क्योंकि एक तरफ श्रीअन्न की खेती करने में लागत कम लगती है तो दूसरी ओर सरकार द्वारा धान, गेहूँ की अपेक्षा बाजरा, ज्वार, रागी आदि का न्यूनतम समर्थन मूल्य 300 से 1600 रुपये प्रति कुन्तल तक अधिक है। सरकार द्वारा इसके क्रय की सुनिश्चितता की जा रही है जो निःसन्देह कृषकों के लिए लाभकारी होगा।

अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ.देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि श्रीअन्न के उत्पादन से लेकर एवं विपणन व निर्यात तक के कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी गयी है जिसमें प्रदेश के 95 कृषि उत्पादक संगठनों को प्रति इकाई 04 लाख रुपये की सीड मनी सहयोग के रूप में प्रदान किया गया। उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम संस्था, उत्तर प्रदेश बीज प्रमाणीकरण संस्था, कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वय से माँग के अनुरूप बीज का उत्पादन करेंगे।

एके. सिंह, राज्य सलाहकार, एन०एफ०एस०एम० उत्तर प्रदेश, द्वारा तकनीकी सत्र का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम कृषक उत्पादक संगठन के निदेशक, हेमन्त द्विवेदी, निराला हर्बल बाॅयो इनर्जी फार्मर प्रो.कं.लि., लखनऊ कैप्टन आर०के० पचौरी, कमोलिका फार्मर प्रो.कं. लि., अलीगढ़, रवीन्द्र कुमार, न्यूट्रीस्यूटिकल रिच आर्गेनिक प्रा०लि०, संजय सैनी, संघर्ष बायो इनर्जी प्रो. कं.लि. सहारनपुर आदि एफ0पी0ओ0 के निदेशक गणों द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए उपस्थित कृषकों को आह्वान किया कि यदि श्रीअन्न की खेती कर उसका प्रसंस्करण करते हुए आकर्षक पैकेजिंग कर, विपणन किया जाय तो उपभोक्ता को एक बेहतर स्वस्थ प्राप्त होगा। हम उद्यमियों को रोजगार के लाभदायी अवसर भी मिलेंगे, जिससे समूह के कृषक एवं कृषक उत्पादन संगठन दोनों को ही लाभ होगा।

श्रीअन्न महोत्सव में स्कूलों में आयोजित श्रीअन्न निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों, स्टॉल लगाने वाले एफ०पी०ओ०, मिलेट्स उत्पाद उद्यमी, संकर बीज, विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री अन्न पकवान प्रतियोगिता में पुरस्कार विजेताओं को कृषि मंत्री द्वारा प्रथम पुस्कार के रूप में प्रशस्ति-पत्र एवं 10,000 रुपये की धनराशि, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 7,500 रुपये की धनराशि एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप 5,000 रुपये की धनराशि के रूप में डमी चेक देकर सम्मानित किया गया ।

ये हुए पुरस्कृत

लखनऊ के स्कूलों में आयोजित श्री अन्न निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना हेतु प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राओं हेतु प्रमाण पत्र वितरण किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों के नाम-प्रथम-कुमारी आशना रावत, कक्षा-11, राजकीय बालिका इंटर कालेज, सिंगार नगर, लखनऊ, द्वितीय- कुमारी मैमूना बेग, कक्षा-9 भारतीय बालिका इंटर कालेज, हजरतगज, लखनऊ, तृतीय-मि. सौरभ कुमार झा, कक्षा-7, नेशनल इंटर कालेज, लखनऊ रहे। मिलेट्स उत्पाद उद्यमी में दिलीप राय, ए०जी०एस० हर्बल, लखनऊ को प्रथम, लता बंसल नमामि वसुधा, लखनऊ को द्वितीय, पूनम मल्होत्रा, मिलेट्स डिलाइट (पूनम टिफिन सर्विसेज), लखनऊ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। संकर बीज -डा० बी० के०सिंह, कावेरी सीड्स प्रा०लि०, लखनऊ को प्रथम, विश्वास सिंह, टाटा रैलीज इ०प्रा०लि०, लखनऊ को द्वितीय, अनिल गर्ग, पी०एच०आई० प्रा०लि०, लखनऊ को तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story