मिनिएचर पेंटिंग हमारे देश की सदियों पुरानी परंपरा है: प्रति कुलपति

WhatsApp Channel Join Now
मिनिएचर पेंटिंग हमारे देश की सदियों पुरानी परंपरा है: प्रति कुलपति


कानपुर,20 फरवरी (हि. स.)। मिनिएचर पेंटिंग हमारे देश की सदियों पुरानी परंपरा है, जिसे युवाओं को जानना अति आवश्यक है। यह कार्यशाला एक मार्च तक अनवरत जारी रहेगी। यह बातें गुरूवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल आफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स में प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने कही।

उन्होंने बताया कि मिनिएचर पेंटिंग राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में वरिष्ठ चित्रकार पद्मश्री विजय शर्मा एवं उनके दो शिष्य दीपक भंडारी एवं सुशील कुमार मिनिएचर पेंटिंग की बारीकियों को सिखाएंगे ।

कुल सचिव डॉ.अनिल यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभा बाहर आती है और पारंपरिकता के साथ आधुनिकता का समावेश युवाओं को वृहद लक्ष्य की ओर ले जाता है।

अतिथियों का स्वागत विभाग प्रभारी डॉ .राज कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यशाला के सह - संयोजक डॉ. मिठाई लाल ने किया । अतिथियों का धन्यवाद कार्यशाला की सह - संयोजिका तनीषा वधावन ने किया।

इस अवसर पर विभाग के शिक्षक विनय सिंह , जे. बी. यादव , डॉ. सचिव गौतम, डॉ. रणधीर सिंह एवं भारी मात्रा में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story