सुल्तानपुर में तैनात खान निरीक्षक पंकज कुमार निलम्बित

WhatsApp Channel Join Now

लखनऊ,06 जनवरी (हि.स.)। जनपद सुल्तानपुर में तैनात खान निरीक्षक पंकज कुमार को पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही व अवैध खनन व अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण रखे जाने में विफल होने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया गया है। यह जानकारी मंगलवार काे सचिव व निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग माला श्रीवास्तव ने दी।

उन्होंने बताया अवैध खनन व अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के बहुत सख्त निर्देश विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये गये हैं और कहीं भी किसी भी स्तर पर कोई विभागीय अधिकारी / कर्मचारी उप खनिजों के अवैध खनन या अवैध परिवहन मे संलिप्त पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story