अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान काे पहुंचे लाखों श्रद्धालु, प्रशासन के व्यापक इंतजाम

WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान काे पहुंचे लाखों श्रद्धालु, प्रशासन के व्यापक इंतजाम


अयोध्या, 04 नवम्बर (हि.स.)। कार्तिक पूर्णिमा स्नान काे लेकर अयोध्या में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है। हर एक गली-कूचे, चाैक-चाैराहा, मठ-मंदिराें, मुख्य मार्ग, रामपैड़ी, रेलवे स्टेशन, रामघाट हाल्ट, बस स्टेशन आदि जगह स्नानार्थियाें से पट चुके हैं। श्रद्धालुओं का अनवरत आना जारी है। देर रात्रि तक लाखों श्रद्धालुगण अयोध्या धाम में डेरा जमा चुके हैं।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान काे देखते हुए यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या में प्रवेश करने वाले छाेटे-बड़े वाहनों काे अस्थाई पार्किंग बनाकर शहर के बाहर ही राेक दिया गया है। वाहनों का रूट डायवर्ट भी किया गया है। वैसे ताे कार्तिक शुक्ल पक्ष पूर्णिमा की शुभ तिथि मंगलवार को रात्रि 9 बजकर 30 मिनट के बाद ही लग गई है। लेकिन स्नान-दान, व्रत की पूर्णिमा 5 नवम्बर काे है। इसलिए बुधवार काे ही कार्तिक पूर्णिमा का स्नान ब्रह्म मुहूर्त से ही प्रारम्भ हो जायेगा। जाे पूरे दिन चलेगा, बुधवार रात्रि 7 बजकर 16 मिनट तक ही पूर्णिमा तिथि है। उसके बाद कार्तिक शुक्ल पक्ष पूर्णिमा स्नान का समापन हाे जायेगा।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान काे देखते हुए सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पीएससी, पैरा मिलिट्री फाेर्स व एटीएस कमांडाे के दस्ताें द्वारा सम्पूर्ण कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। सरयू स्नान घाटाें पर पीएससी, माेटर बाेट, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जल पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। सरयू स्नानघाटाें, नागेश्वरनाथ मंदिर से लेकर अन्य भीड़-भाड़ व सकरे क्षेत्रों में बेरिकेडिंग लगाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

Share this story