अपनी ही राइस मिल में मालिक ने लगायी फांसी, मौत

WhatsApp Channel Join Now
अपनी ही राइस मिल में मालिक ने लगायी फांसी, मौत


कर्ज के बोझ से था परेशान

जौनपुर ,08 अगस्त (हि.स.)। सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार स्थित एक राइस मिल में उसके मालिक का फंदे पर लटकता शव देख वहाँ सनसनी फैल हई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गईं।

थाना क्षेत्र के टेकारी (डिहिया)गांव निवासी राकेश सिंह (50) की उसके घर से लगभग 400 सौ मीटर दूर गुलजारगंज बाजार में राइस मिल है।वृहस्पतिवार की सुबह लगभग 8 बजे उक्त राइस मिल में सीलिंग फैन पर रस्सी के सहारे मालिक का शव लटकता देख वहां सनसनी फैल गई।आनन-फानन में शव उतारकर स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया। उन्होंने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लोगों के अनुसार ज्यादा कर्ज के बोझ के चलते वह कुछ दिनों से परेशान दिख रहे थे। कर्ज देने वाले लगातार पैसा अदा करने का दबाव बना रहे थे जिसे वह नहीं झेल पाए और अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी पूर्णिमा सिंह व घर के अन्य सदस्य रोते-बिलखते मौके पर पहुँच गए।मृतक के दो बेटी एक बेटा है,बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है जबकि छोटी बेटी कानपुर में पढ़ाई कर रही है जबकि बेटा आकाश सिंह लखनऊ में पढ़ाई कर रहा है। वह पिता के मौत की सूचना पर घर के लिए रवाना हाे गयाा है।मृतक के छोटे भाई राजेश सिंह की सूचना पर थाने के उपनिरीक्षक दद्दन सिंह ने मयफोर्स मौके पर पहुँचकर शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story