उपचुनाव : मिल्कीपुर में पूर्वाह्न 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत हुआ मतदान

WhatsApp Channel Join Now

लखनऊ, 05 फ़रवरी (हि.स.)। उप्र के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधान सभा सीट का उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।बड़ी संख्या में मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की जनता मतदान के लिए सुबह से ही कतार में लगी है। इस दौरान पूर्वाह्न 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान हुआ है। अयोध्या की सीट पर हो रहा यह उपचुनाव हाईप्रोफाइल हो गया है। सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की सीधी लड़ाई है। भाजपा से चंद्रभानु पासवान और सपा से अजीत प्रसाद चुनाव मैदान में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

Share this story