मुख्यमंत्री योगी के जन्मदिवस पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक, रक्तदान

मुख्यमंत्री योगी के जन्मदिवस पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक, रक्तदान
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री योगी के जन्मदिवस पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक, रक्तदान


रक्तदान शिविर से जरूरतमंदों को मिलेगा लाभ : कमिश्नर

वाराणसी, 05 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 52वें जन्मदिवस पर बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी और सामाजिक संगठन के संयुक्त पहल पर कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में 310 यूनिट रक्त कार्यकर्ताओं ने दान किया। वाहिनी के मंडल प्रभारी अंबरीश सिंह भोला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उत्साह से भागीदारी की।

शिविर में पहुंचे वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं का जमकर उत्साह वर्धन किया। अंबरीश सिंह भोला ने कहा कि वाहिनी हर कठिन समय में लोगों के साथ है। मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर 101 यूनिट का लक्ष्य रखा था, लेकिन बड़ी बात यह है कि 310 की संख्या पहुंच गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि रक्त का अब तक कोई विकल्प नहीं खोजा जा सका है। रक्त बैंक के कारण ही जरूरतमंद जिंदगी पाते है। इसके पहले सुबह मुख्यमंत्री के दीर्घ जीवन के लिए दशाश्वमेध घाट पर 21 बटूकों के साथ पूजा-पाठ संपन्न हुआ। साथ ही मां गंगा को चुनरी अर्पित कर 101 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story