मुख्यमंत्री योगी से मिले विहिप के संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे
लखनऊ, 28 अगस्त (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर बुधवार को मुलाकात की। मिलिंद परांडे ने मुख्यमंत्री से मतांतरण, लव जिहाद, कानून व्यवस्था एवं गोरक्षा के विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों की भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।
विहिप के महामंत्री तीन दिवसीय प्रवास पर लखनऊ आये थे। इस दौरान उन्होंने समाज के प्रबुद्ध वर्ग, अधिवक्ताओं व सेवानिवृत्व अधिकारियों के साथ अलग—अलग बैठक की। इसके अलावा विहिप के स्थापना दिवस समरोह में भी मुख्य वक्ता के रूप में वह शामिल हुए
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव / पवन कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।