कानपुर: गंगा के नानामऊ घाट पर अधेड़ डूबा, तलाश जारी
कानपुर,31 अगस्त (हि.स.)। बिल्हौर थाना क्षेत्र में गंगा के नानामऊ पर स्नान करते समय शनिवार को अचानक गहरे पानी में जाने से लखनऊ का रहने वाला अधेड़ नदी में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों के सहयोग से उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में उसके परिवार को भी खबर दे दी गई है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ जनपद के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी आदित्य वर्धन सिंह 45 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र शनिवार को अपने दो साथी इंदिरा नगर निवासी प्रतीप तिवारी पुत्र विजय एवं बांगरमऊ थाना क्षेत्र के पतासिया मोहल्ला निवासी योगेश्वर मिश्र पुत्र विनोद कुमार मिश्रा के साथ कार से उन्नाव आए थे। वहां से तीनों कार से गंगा स्नान करने के लिए नानामऊ घाट पर पहुंचे। जहां स्नान करते समय अचानक आदित्य वर्धन सिंह गंगा में स्नान करते समय गहने पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देखते ही उसके साथियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह गहरे पानी में समा गया। हादसे के समय मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोर लगाकर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हादसे के संबंध में उसके परिवार वालों को भी खबर दे दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।