कार की टक्कर से अधेड़ की मौत, स्कूटी चालक घायल
मीरजापुर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। अदलहाट थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित समदपुर पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात कार की टक्कर से स्कूटी सवार अधेड़ की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चंदौली जनपद के सिकटियां गांव निवासी केशनाथ पटेल (48) शनिवार की सुबह अपनी स्कूटी से खेमई बरी अपने ससुराल आया था। वहां से अपने साले राजेश कुमार पटेल (56) के साथ स्कूटी पर सवार होकर सोनवर्षा गांव स्थित अपनी पुत्री के यहां गया था। देर शाम गांव लौटते समय रास्ते में समदपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास सोनभद्र से वाराणसी की ओर जा रही कार ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी।
हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठे साले राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी चला रहे केशनाथ पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नरायनपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने फत्तेपुर टोल प्लाजा से कार को कब्जे में ले लिया है।
प्रभारी निरीक्षक अदलहाट अमित कुमार मिश्र ने बताया कि कार से स्कूटी में टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।