भदोही जनपद में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
भदोही जनपद में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत


भदोही, 30 सितंबर (हि.स.)। भदोही जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दो घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना में सुरियावां थाने के ग्राम ख्योखर (घमहा) में लगे स्ट्रीट लाईट के लोहे के खम्भे से बिजली का करंट आ रहा था। खम्भे काे पकड़ने पर रामचन्द्र बिन्द (40) पुत्र भुलेश्वर नाथ बिन्द की मृत्यु हो गई। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से मिले प्रार्थना पत्र पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह दूसरी घटना में गोपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नत्थुपुर जखांव में कोमल (16) पुत्री सोमनाथ बिन्द घर के पास ही स्थित कुएं में कुद कर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने फायर ब्रिगेड एवं गोताखोरों की मदद से शव को कुंए से बाहर निकाला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story